खुशखबरी:यूपी में महंगी नहीं होगी बिजली सभी का बिजली बिल होगा माफ जल्दी देखें

Today

Join WhatsApp Group Join Now
Join Daily Group Join Now

यूपी में महंगी नहीं होगी बिजली

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं के हित में प्रदेश में बिजली के दाम नहीं बढ़ने देगी और नहीं बढ़ने जा रही है राज्य सरकार उपभोक्ताओं को दी जा रही बिजली सप्लाई के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति के लिए प्रयास कर रही है उपभोक्ताओं से भी अनुरोध है कि वे समय पर बिजली बिल जमा करें उन्होंने कहा है कि विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति के लिए राजस्व जुटाना आवश्यक है ऊर्जा मंत्री ने बुधवार को गोमती नगर स्थित होटल में आयोजित विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि संपर्क अभियान कार्यक्रम में यह बात कही है।

24 घंटे निर्बाध आपूर्ति के लिए सत प्रतिशत राजस्व जरूरी

मंत्री ने कहा है कि विभाग पहली बार जन प्रतिनिधि सम्मेलन प्रदेश स्तर पर आयोजित कर रहा है इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ उपभोक्ता सुझाव एवं समस्याएं रख सकते हैं विभाग के अधिकारियों द्वारा अमल किया जाएगा शिकायतों की अनदेखी पर कार्रवाई की जाएगी अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता व चेयरमैन यूपीपीसीएल डॉ आशीष कुमार गोयल ने कहा कि 25 से 30% उपभोक्ता ने एक बार ही बिल जमा नहीं किया है वहीं महिला बाद विधानसभा की विधायक जय देवी ने कहा कि बंगा उपकेंद्र के जेई और एसडीओ फोन नहीं उठाते बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला मोहनलालगंज विधायक अमरीश कुमार विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब यह व्यक्ति मौजूद रहे।

बिजली उपभोक्ता कम

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यूपी में 3.25 करोड़ उपभोक्ता बिजली का लाभ ले रहे हैं जो 25 करोड़ आबादी के सापेक्ष कम है प्रदेश में 5. 50 करोड़ उपभोक्ता होने चाहिए विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने कहा कि 75% अनियोजित कालोनियां है जहां पर पाल लगाना जरूरी है।

जून तक नलकूप किसानों पर बकाया

जानउपभोक्ताबकाया
मेरठ49081164.50 करोड़
गाजियाबाद778526.16
बुलंदशहर60089703.37
सहारनपुर1267881039.12
नोएडा484832.75
मुरादाबाद165170469.17

80% किसानों ने अप्रैल के बाद से बिजली बिल जमा नहीं किया

80% किसानों में अप्रैल के बाद से बिजली बिल जमा नहीं किया है प्रदेश सरकार ने एक अप्रैल 2023 से नलकूप किसानों की बिजली जाने की घोषणा की थी इसके बाद भी किसानों में बिजली बिल जमा करना बंद कर दिए थे नतीजे अप्रैल तक मेरठ जोन के मेरठ जिले में 33000 नलकूप किसानों पर 17 करोड और बागपत जिले के 19000 किसानों पर 15 करोड़ बकाया था अब मेरठ जोन में बकाया बढ़कर 164 करोड रुपए हो गया है।

केवल इन किसानों का होगा बिजली बिल माफ

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार आने के बाद यह कहा गया था कि सभी किसानों का खेती का बिजली बिल माफ किया जाएगा परंतु अभी तक इस बात पर अमल नहीं किया गया है लेकिन आपको बता दें कि पिछले कैबिनेट बैठक में इस बात को मंजूरी मिल गई है कि कुछ किसानों का बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा यदि आप भी अपना बिजली बिल माफ करवाना चाहते हैं तो आप लोगों को उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसका लिंक आपको नीचे दिया जाएगा।

यहां से कराए बिजली बिल माफ

UP Bijali Bill Mafi Yojana Official WebsiteClick Here
OTS Ek Musht Samadhan Yojana Login LinkClick Here
 UP Bijali Bill  LinkClick Here
UPPCL Official LinkClick Here

Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पुराना बिजली का बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • आयु का प्रमाण
  • राशन कार्ड
  • ईमेल आईडी आदि
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ