UP Board result गुरुजी पास कर देना नहीं तो शादी टूट जाएगी बच्चों ने लिखे अजीबोगरीब उत्तर

Join WhatsApp Group Join Now
Join Daily Group Join Now

यूपी बोर्ड कोपियो का मूल्यांकन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दूसरी और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं का मूल्यांकन 18 मार्च 2023 से शुरू किया जा चुका है अभी भी लगभग 12 दिन शेष बचे हुए हैं।यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। बोर्ड कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालाँकि उत्तर पुस्तिकाओं में विद्यार्थियों द्वारा लिखी अजीबोगरीब बातों को देखकर परीक्षक हैरान हैं। कई उत्तर पुस्तिकाओं में रुपये भी निकल रहे हैं।

इन स्कूलों के छात्र ने लिखे अजीबो गरीब उत्तर

बागपत जनपद के यमुना इंटर काॅलेज बागपत में बनाए गए इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र में कुछ इस तरह ही देखने को मिल रहा है। जहां रसायन विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं में किसी ने शायरी लिखकर नंबर देने की अपील की है तो किसी ने अन्य कारण बताकर पास करने की बात लिखी। मूल्यांकन केंद्र श्री यमुना इंटर काॅलेज में मंगलवार को रसायन विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। जहां एक छात्र की उत्तर पुस्तिका में लिखा हुआ था कि हमें तो

केमिस्ट्री ने लूटा, फिजिक्स में कहा दम था, मेरी कश्ती वहां डूबी, जहां एल्कोहल कम था

उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने लिखा है कि गुरुजी मैं कई बार फेल हो चुका हूं। उम्र होने के कारण घर वालों ने शादी तय कर दी है। अब भी फेल हो गया तो शादी भी टूट जाएगी। इसलिए पास जरूर कर देना। केमिस्ट्री ने लूटा, फिजिक्स में कहा दम था, मेरी कश्ती वहां डूबी, जहां एल्कोहल कम था

पैसे भी मिले कोपियो में

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जातियों के मूल्यांकन के साथ-साथ अजीबोगरीब चीजें देखने को मिल रही है।उधर लखनऊ में निवेदनों के साथ उत्तरपुस्तिकाओं से रविवार को मूल्यांकन के दौरान खूब नोट निकले।परीक्षार्थियों ने परीक्षक के लिए 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट कॉपियों संग नत्थी कर रखे हैं। छात्रों में निवेदन में लिखा है कि गुरुजी नमस्कार… अपनी समझ से अच्छा लिखा है…कोई चूक रह गई हो तो संभाल लीजिएगा…, गुरुजी आपको पारिश्रमिक नहीं मिलता…यह मेरी ओर से छोटी सी भेंट है।

सीसीटीवी कैमरे में चल रहा है मूल्यांकन

सोमवार का मूल्य गोपियों का कुछ मूल्यांकन शुरू किया गया है शहर के 5 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा 2880 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है इसमें साहब जहां गंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में 373 में से 127 परीक्षा कौन है उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया है जल्दी समाप्त होने वाला है।

Important Link of UP Board Result 2023
UP Board Result Click Here 
Official Website Click Here 

मैसेज के माध्यम से भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं क्लास के नतीजे मई-जून माह में जारी किए जाने की संभावना है. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे. जिसके परिणाम अगस्त के पहले हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. वहीं, कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई माह में आयोजित होगी. जिसके रिजल्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अपने फोन पर एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकेंगे. छात्रों को UP12<स्पेस>रोलनंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा.