Shadi Anudan Status Kaise Check Kare 2023 – (UP Shadi Anudan Status Check):- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग से ताल्लुक रखने वाले गरीब बेटियों का विवाह हेतु 51000 रूपये का अनुदान दिया जाता है
Up Shadi Anudan Yojana Online या ऑफलाइन आवेदन किया गया है।
आवेदक कर्ता को आवेदन के 2 या 3 सप्ताह बाद योजना के तहत तय की गयी राशि बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है। जिन भी आवेदकों का पैसा बैंक खाते में नहीं आया है वो ऑनलाइन UP Shadi Anudan Status Check कर सकते हैं।
आर्टिकल | विवाह अनुदान योजना आवेदन स्थिति चेक करे |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | समाज कल्याण विभाग उप |
लागू किया गया | यूपी राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी | UP के नागरिक |
उद्देश्य | बेटी की शादी के लिए आर्थिक वित्तीय सहायता |
आधिकारिक पोर्टल | shadianudan.upsdc.gov.in |
Shaadi Anudan Yojana 2023 सरकारी योजना
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु राज्य सरकार द्वारा अनुदान दी जाती है। योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवार की कन्या की उम्र 18 वर्ष तथा वर की उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है
योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों की आय राज्य सरकार द्वारा तय की गयी गरीबी सीमा के अंतर्गत आता हो। उदाहरण हेतु शहरी क्षेत्र के आवेदकों की वार्षिक आय ₹56,460 /- तथा ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों की वार्षिक आय ₹46,080 /– होनी जरुरी है।
Documents Sadi Anudan 2023 जानिये शादी अनुदान फॉर्म के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पुत्री का शादी कार्ड
- पुत्री के पिता का आधार कार्ड
- पुत्री माता का आधार कार्ड
- पुत्री व वर का आधार कार्ड
- वर का पता
- बैंक पास बुक
- आईएफएस कोड
Uttar Pradesh Shadi Anudan
योजना का Status चेक करते रहना चाहिए कि सरकार द्वारा आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया को स्वीकार किया गया है या नही। अतः आगे उत्तर प्रदेश शादी अनुदान स्टेटस कैसे चेक करें (UP Shadi Anudan Status Check 2022) इसकी प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है इसलिए ध्यानपूर्वक पढ़ें।
राज्य का कोई भी आवेदक कर्ता बहुत ही आसान प्रक्रियावों द्वारा UP Shaadi Anudan योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का अनुपालन करना होगा।
- चरण 1:- आवेदक कर्ता को सर्वप्रथम शादी अनुदान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। इस दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के पोर्टल के होम पेज पर जा सकते हैं।
- चरण 2:- अब इसके बाद आवेदक को Shadi Anudan का status online देखने के लिए होम पेज पर लिखे आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें) विकल्प पर क्लिक करना होगा। नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से भी समझ सकते हैं।
- शादी अनुदान के आवेदन की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने एक न्य पेज खुलकर आएगा। अब इस पेज आवेदक को निम्नलखित डिटेल्स को भरना होगा। डिटेल्स को भरने के बाद लॉग इन करना होगा।
- फॉर्म संख्या (Application Number)
- बैंक खाता नंबर (Bank Account Number)
- पासवर्ड (Password)
UP Shadi Anudan Status kaise dekhein
ऊपर दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियावों द्वारा कोई भी आवेदक अपने फॉर्म संख्या को भरकर UP Vivah Anudan Status या आवेदन स्थिति को ऑनलाइन Check कर सकते हैं।
लाभार्थी | UP के नागरिक |
उद्देश्य | बेटी की शादी के लिए आर्थिक वित्तीय सहायता |
ऑनलाइन फॉर्म भरे | shadianudan.upsdc.gov.in |
FAQ- Uttar Pradesh Shadi/ Anudan Status Kaise Check Kare
1. शादी अनुदान फार्म कैसे चेक करें?
शादी अनुदान योजना का स्टेटस देखने के लिए आवेदक आधिकारिक पोर्टल shadianudan.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदक की स्थिति पर क्लिक कर देख सकते हैं।
2. शादी अनुदान का स्टेटस कैसे चेक करें?
सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जायें shadianudan.upsdc.gov.in >> आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें >> फॉर्म संख्या भरें >> बैंक खाता नंबर डालें >> पासवर्ड व कैप्चा कोड को भरकर लॉग इन करें।