Ration card good news फ्री राशन वालों के लिए बंपर खुशखबरी सभी राशन कार्ड खुशी से झूम उठे धारक

Today

Join WhatsApp Group Join Now
Join Daily Group Join Now

राशन कार्ड वालों के लिए खुशखबरी

Uttar Pradesh मे free राशन लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है आपको बता दें कि यदि आप भी फ्री राशन का लाभ लेना चाहते हैं तो अब आपको भी फ्री राशन में मिलेगा रसोईघर का संपूर्ण सामान अगर आप भी फ्री योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी यहां पर लेकर आया फ्री राशन वाले लाभार्थियों को अपनी राशन के साथ रसोई के बहुत से समान भी उपलब्ध होंगे आपको बता दें कि रसोई की विभिन्न डाले आपको फ्री राशन के साथ मुफ्त में दी जाएगी इस योजना के बारे में जानने के लिए पोस्ट के अंत तक पढ़ते रहिए आपको यहां पर सारी जानकारी मिल जाएगी।

कब से मिलेगा फ्री राशन के साथ यह सब

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा योगी आदित्यनाथ जी ने एक सुनहरी योजना चलाई है जिसमें सभी फ्री राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन के साथ अब रसोई घर का सामान भी समय मिलेगा आपको बता दें कि रोना के बाद से फ्री राशन दिया जा रहा है और यारा सन 2023 के अंतिम महीने तक दिया जाएगा यानी दिसंबर 2023 तक फ्री राशन आप सभी को मिलने जा रहा है आपको बता दें कि यदि आप भी लाभ उठाना चाहते हैं तो आप अपना राशन कार्ड बनवा लीजिए और यदि आपके पास राशन है और उसमें घर के किसी सदस्य का नाम नहीं है तो उसमें भी जल्दी से नए सदस्य का नाम जुड़वा लीजिए ताकि आप उसके भी नाम का राशन ले सके।

राशन कार्ड में अपना नाम कैसे जुड़वाएं

  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश की आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाएँ।
  • इसके बाद स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • यदि आप पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है तो आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लें।
  • अब परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिमें डीटेल्स भर दीजिए।
  • राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र या शादी का निमंत्रण कार्ड की जरूरत होती है।
  • वेबसाइट में दस्तावेजो की पूरी सूची दी हुई होती है आप वहां से अपने दस्तावेज अपलोड कर ले।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को Submit क्लिक करके भेज दे।
  • उसके बाद आपको एक पावती नंबर मिलेगा जिससे की आप अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते है।
  • 1 महीने के बाद डाक से आपका राशन कार्ड घर पहुंचा दिया जाएगा।

राशन कार्ड में बच्चें का नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज

राशन कार्ड में बच्चें का नाम जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदन फॉर्म में लगाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ो की आवशयकता होगी। जो आपके पास होना अनिवार्य हैं। बाकी जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं –

  • आवेदन फॉर्म
  • परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बच्चे का आधार कार्ड
उद्देश्यराशन कार्ड में नया नाम जोड़ना
और नाम हटाना
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
आवेदन मोडऑनलाइन
वर्तमान वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटfcs.up.gov.in

विभिन्न राज्य की आधिकारिक वेबसाइट

आप को यहाँ देश के विभिन्न राज्यों की सुचि व उनके आधिकारिक वेबसाइट दी जा रही है। आप यहाँ दी गयी वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

राज्यआधिकारिक वेबसाइट
मिजोरमmizorampds.nic.in
असमhttps://fcsca.assam.gov.in/
अरुणाचल प्रदेशhttp://arunfcs.gov.in/rationcard.html
बिहारhttp://epds.bihar.gov.in
गुजरातipds.gujarat.gov.
चंडीगढ़https://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़https://khadya.cg.nic.in/
हरियाणाhttps://hr.epds.nic.in
गोवा
दिल्लीhttps://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://epds.co.in/

Leave a Comment