MP Board Exam 2023 » एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही हैं। आज पहला पेपर हिंदी का है। परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी और 12 बजे तक चलेगी। छात्र-छात्राओं को सुबह साढ़े 8 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। 8.45 के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जहां मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा एक मार्च से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी वहीं, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो मार्च से एक अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी।
1 मार्च से 10वीं की परीक्षा, 30 मिनट पहले पहुंचना होगा सेंटर
यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में सरकारी और निजी स्कूल दोनों में बनाए गए सभी केंद्रों पर लागू की है। वही शिकायत मिलने पर केंद्राध्यक्ष पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।बैठक व्यवस्था बदलने के साथ ही बोर्ड ने केंद्रों पर नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते भी बनाए हैं।सबसे पहले 1 मार्च बुधवार से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है।पहले दिन 10वीं की कक्षा में हिंदी का पेपर कराया जाएगा और अंतिम पेपर 27 मार्च को होगा।सभी स्टूडेंट्स को 8 बजकर 30 मिनट तक सेंटर पर पहुंचना होगा। 8 बजकर 45 मिनट के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
MP Board Exam 2023 OverView
Board | MP Board of Secondary Education |
Exam | MP Board Exams 2023 |
Session | 2023-2024 |
Class | Class 12th |
Exam Type | Annual Exams |
Total Marks | 100 Marks in each Subject |
Passing Marks | 33 Marks |
RBSE Class 12 Exam Date 2023 | 9 March to 12 April 2023 |
Article Category | Exam Time Table |
RBSE Portal | https://mpbse.nic.in |
आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं की परीक्षा कल यानि कि 2 मार्च से शुरू होगी और 5 अप्रैल तक चलेंगी। 12वीं की परीक्षा भी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। एमपी बोर्ड 12वीं के जिन छात्रों ने अपना एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलडो कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
MP Board Exam परीक्षा के नियम व अहम बातें
– 10वीं 12वीं परीक्षा में इस बार तिमाही व छमाही के अंक जुड़ेंगे। 10वीं का मुख्य पेपर 75 अंक का रहेगा। जबकि 25 अंक प्रोजेक्ट, तिमाही व छमाही परीक्षा के मिलेंगे।
– स्टूडेंट्स को बार कोड वाली 32 पेज की सिर्फ एक कॉपी दी जाएगी। सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी।
– 32 पेज की आंसर कॉपी में ओएमआर शीट भी रहेगी। इसके पिछले पन्न पर स्टूडेंट्स को मॉक टेस्ट देना होगा। यह ढाई मिनट का होगा।
– बार कोड वाली कॉपियों में ओमएआर शीट रहेगी। इसे नीले या काले पेन से भरना होगा।
– पेपर के 4 सेट होंगे। ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन की सीक्वेंस अलग अलग होगी।
– प्रश्न पत्र 10 मिनट पहले और आंसरशीट 5 मिनट पहले दी जाएगी।
एमपी बोर्ड 10वीं की डेटशीट
एक मार्च– हिंदी
तीन मार्च– उर्दू
सात मार्च– सामाजिक विज्ञान
11 मार्च — गणित
14 मार्च– संस्कृत
17 मार्च– अंग्रेजी
20 मार्च– विज्ञान
25 मार्च– वैकल्पिक भाषा
27 मार्च– नेशनल स्क्ल्सि क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा
12वीं
दो मार्च– हिंदी
चार मार्च — अंग्रेजी
छह मार्च — भौतिकी, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, प्रथम प्रश्र पत्र ह्वोकेशनल कोर्स
10 मार्च– जीव विज्ञान
13 मार्च– बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
15 मार्च– राजनीति शास्त्र,
18 मार्च– रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीआफ साईंस एंड मैथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, तृतीय प्रश्रपत्र ह्वोकेशनल कोर्स
21 मार्च– मैथमेटिक्स
25 मार्च – ड्राइंग व डिजाइनिंग
27 मार्च– इन्फॉरमेटिक प्रैक्टिसेस
28 मार्च– भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया, विज्ञान एवं स्वास्थ्य
29 मार्च– उर्दू
31 मार्च– नेशनल स्क्ल्सि क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा
1 अप्रैल– संस्कृत
3 अप्रैल – समाजशास्त्र
5 अप्रैल – मनोविज्ञान
How to download MP Board 10th Admit Card 2023
The students who applied for MPBSE exam Those can verify and download their MP Board 10th Admit Card 2023 by following the steps that are given below –
Step 1: First of all you have to Go to the MP Board’s official website that is mponline.gov.in. Then Select the link for the MP Board 10th Admit Card 2023 that is given in the homepage.
Step 2: Then you have to Enter your details and information, in your screen will show the MP Board admit card option. You have to click on this.
Step3 : Fill all the details that are mentioned on the MP Board 10th Admit Card 2023.
Step 4: Print out or download a PDF version of the admit card. This is all about how you can download MP Board 10th Admit Card 2023. Download and print it for your further information and convenience
Release date | Comming Soon |
Official Notification | Notification |
Join Job Alert Group | Telegram || WhatsApp |
Step By Step Video In Hindi | Click Here |
हिन्दी में जानकारी के लिए | Click Here |
Official Website | Click Here |